copyright

शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को माना है पुण्य कार्य -त्रिलोक श्रीवास, कछार में गायत्री परिवार द्वारा वृहद वृक्षारोपण का आयोजन संपन्न






Bilaspur. शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को माना है पुण्य कार्य -त्रिलोक श्रीवास,  कछार में गायत्री परिवार द्वारा वृहद वृक्षारोपण का आयोजन संपन्न बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कछार में गायत्री परिवार संस्था एवं ग्राम वासियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1, बिलासपुर, ने कहा कि 10 कुआं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब ,10 तालाब के बराबर एक पुत्र, और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष रोपण करने से पुण्य प्राप्त होता है, भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रों में भी वृक्षारोपण को पुण्य कार्य माना है, इस अवसर पर कार्यक्रम को श्री बेस पूर्व सहायक कलेक्टर, श्री बृजेश साहू, श्रीमती नंदनी पiटनवार ,कृषक नेता कमलेश सिंह, कौशल श्रीवास्तव सुखदेव साहू, बैगi जी, रामकुमार श्रीवास ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन श्री फूल सिंह राज एवं आभार प्रदर्शन ग्राम के सरपंच श्रीमती त्रिवेणी मरकाम ने किया ,इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री नरेश श्रीवास्तव श्रीनवल किशोर शर्मा मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल दौलत राम वस्त्रकर मन्नालाल गढ़वाल श्री घनश्याम साहू नागेश जी रमi यादव महेश राम जी कुशल उधो प्रजापति जेमलाल सहित गायत्री परिवार संस्था के एवं कछार सहित दर्जनों ग्रामों के सैकड़ो लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर लगभग दो एकड़ शासकीय रिक्त भूमि में फलदार एवं औषधि पौधों का रोपण किया गया, गायत्री परिवार के सदस्यों एवं ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों का पुष्प हार से भव्य स्वागत कियाll*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.