copyright

Breaking : प्रशासन की टीम ने छापा मारकर स्कूलों के आसपास नशे की सामग्री जब्त की, धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार




बिलासपुर। स्कूलों के आसपास गुटखा, तंबाकू व नशे की सामग्री बेचने वालों पर बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की।दुकानदारों पर चार से पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया गया है।



शहर के साथ ही जिले में नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने नशे का अवैध धंधा रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की है। इसमें कलेक्टर और एसपी सहित 12 विभाग के अफसर शामिल हैं। यह टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है।




प्रशासन ने स्कूलों के आसपास बच्चों को नशा परोसने वाले दुकानों में पान मसाला, सिगरेट पीने के साथ ही बेचने पर भी पाबंदी लगाई है। नियम के अनुसार स्कूल के 100 मीटर के डायरे में दुकानों में कोई भी नशे का सामान नहीं बेचना है। बुधवार को राजस्व विभाग, नगर निगम, खाद्य एवं औषधि विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकण्डा क्षेत्र स्थित स्कूलों के आसपास जांच की। इस दौरान नूतन चौक स्थित गर्ल्स स्कूल के पास दुकान, चाय और पान सेंटर, मुक्तिधाम चौक स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल और पुराना सरकंडा में मार्डन स्कूल के पास कार्रवाई की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.