copyright

सफेद टॉप, काली जींस में आधी रात में निकलीं महिला अधिकारी, इन हालातों का लिया जाएजा

 




आगरा. शहर की सडकों में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. इसे परखने के लिए एसीपी सुकन्या शर्मा आधी रात कैजुअल ड्रेस में निकल पड़ी. उन्होंने रात 11.30 बजे ऑटो में बैठकर आगरा कैंट, सदर बाजार, कई चौराहों पर पहुंचीं, और जाएजा लिया कि महिला सुरक्षा का क्या हाल है. उन्होंने डायल 112 पर भी कॉल कर रिस्पांस टाइम की पड़ताल की.






एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ अक्सर रात में अपराध होते हैं.अकेली महिला को देखकर अपराधी उनके साथ क्राइम करता है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.