copyright

छत्तीसगढ़ के प्रथम सर्वसुविधा-भर्तीयुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान वैद्यशाला में अब मेडिकल रीइंम्बर्समेंट की सुविधा, कल से 3 दिवसीय निशुल्क शिविर

 



बिलासपुर। अरपा पुल नेहरू चौक स्थित वैद्यशाला में 3 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित किया गया है। शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि यह  छत्तीसगढ़ शासन का प्रथम गैर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान है, जिसे राज्य शासन द्वारा इसी अगस्त माह से यह जिम्मेदारी दी गई है। संस्था के संचालक डॉ. मनोज चौकसे ने बताया कि यहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों  अधिकारियो एवं कर्मचारियों) एवं उन पर आश्रित परिवारजनों के आयुर्वेद उपचार (पंचकर्म एवं क्षारसूत्र) हेतु मेडिकल रीइंम्बर्समेंट (चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा प्रारंभ है। यहां रिटायर्ड वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोहर टेकचंदानी, डॉ. प्रज्यत जायसवाल, डॉ. चंचला तिवारी,




डॉ. किरण वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ. सोमेश कुशवाहा, डॉ विपिन, डॉ विमल शर्मा अपनी सेवा दे रहे हैं।  संस्थान में सभी प्रकार के वात रोग जिनमें आमवात (गठियायात), पक्षाघात (लकवा), संधिवात (घुटने दर्द), सायटिका बालों का झड़ना, (कमर, गर्दन, कोहनी दर्द), त्वचा रोग (मुहासे, सफेद दाग, सोरायसिस, शीतपित, एक्जीमा, फंगल इंफेक्शन), डायबिटीज (मधुमेह), उच्च और निम्न रक्तचाप, बच्चों एवं स्त्रियों के समस्त रोग, मलद्वार के रोग जिनमें पाइल्स (बवासीर), 





फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगंदर) आदि की जांच चिकित्सा परामर्श, आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। अपने रोगों के संबंध में आयुर्वेद चिकित्सकों की राय प्राप्त करने के लिए अपने उपलब्ध चिकित्सा संबंधी दस्तावेज लाने की सलाह दी गई है। शिविर में पंजीयन हेतु:- फोन नंबर 07752-412224, 455551, 455552 मो.: 86028 11002 में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.