Bilaspur. बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जी मां शेरावाली गणेश उत्सव समिति के महाआरती में शामिल होकर पुजा उपरांत भोग वितरण किये। महाआरती में समिति के अध्यक्ष अजय गोस्वामी मोन्टी कौशिक अकाश मनहर नीलेश कौशिक सोनु चौहान बब्ला ठाकुर मिन्टु ठाकुर विक्की वेस्टिया मोनु ठाकुर राजु दास राजा श्रीवास राजु बंजारे कमलेश साहू उदय गंगवानी पप्पू विष्ट आदि उपस्थित थे।