copyright

कृष्णा भक्ति में लीन होने को हो जाइये तैयार, 27 सितंबर को इस्कॉन द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

 

 




बिलासपुर. बिलासपुर में कृष्णा भक्तों के लिए खुशखबरी है. Iskon के तरफ से 27 सितंबर को शाम पांच बजे हरिनाम संकीर्तन का आयोजन विजयपुरम कॉलोनी में कराया जा रहा है. जिसका उद्देश्य भक्तों को कीर्तन के माध्यम से भगवान कृष्ण से जोड़ना है. जैसे कि इस्कॉन के बारे में यह विख्यात है कि इस सोसाइटी की स्थापना भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने सन् 1966 में की थी। उनका जन्म कोलकाता में हुआ था। वे भगवान कृष्ण के बहुत बड़े भक्त थे और हमेशा कृष्ण भक्ति में ही लीन रहते थे। कृष्ण भक्ति की वजह से ही उन्होंने गौड़ीय संप्रदाय के अभिलेख लिखने का कार्य भी प्रारंभ किया। इस कार्य का स्वामी प्रभुपाद पर इतना बड़ा प्रभाव पड़ा की उन्होंने हरे कृष्णा मूवमेंट शुरू करने का मन बना लिया। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में इस्कॉन की स्थापना की थी। भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने सन्यांस लेने के बाद पूरी दुनिया में 'हरे कृष्ण, हरे राम' का प्रचार-प्रसार किया। 





 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.