यूपी के कानपुर में एक मुस्लिम शिक्षक के काले कारनामे से हड़कंप मच गया है। टीचर साहिल क्लास में आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। साहिल के काले कारनामे का एक सीसीटीवी फुटेज कोचिंग संचालक के हाथ लगा। इसके बाद कोचिंग संचालक ने कानपुर पुलिस से शिक्षक के खिलाफ शिकायत कर प्रकरण दर्ज कराया। इसके बाद उसे कोचिंग से निकाल दिया। पूरा मामला कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी का है।
कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 2 दिन पहले उनकी आई एंड आई कोचिंग के बाहर एक लिफाफा उन्हें पड़ा हुआ मिला था। उस पर आशीष श्रीवास्तव नाम लिखा था। इसमें एक पेन ड्राइव उनको मिली।
पेन ड्राइव को प्ले करने के बाद उन्होंने जब संस्थान के सीसीटीवी फुटेज में वहां पर बायोलॉजी पढ़ने वाले साहिल सिद्दीकी के द्वारा एक छात्र से अश्लील हरकतें करते हुए देखा।
आशीष श्रीवास्तव ने साहिल सिद्दीकी के बारे में बताया कि इसकी हरकतों से ऐसा उन्हें कई बार लगा कि वह कोचिंग में हिंदुओं लड़कियों को गलत तरह के मैसेज करके उन्हें टारगेट करता है। साहिल कोचिंग में आने वाली हिंदू लड़कियों पर गलत निगाह रखता था। सिर्फ जानकारी आई उनसे किसी ने कोई शिकायत नहीं की। इसके चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। आशीष ने आरोपी टीचर के बारे में बताया कि साहिल की महीने की कमाई लाखों में थी उसके बावजूद वह किराए के मकान मे रहता था। समय-समय पर मकान भी बदलता रहता था।