copyright

राजभवन और जिलों में राज्यपाल द्वारा बैठक लेने का मुद्दा गरमाया, भूपेश ने उठाए सवाल तो डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

 


रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल द्वारा जिलों में बैठक पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि ऐसा तो पहले कभी नहीं हुआ, यह गंभीर मामला है। मैं तो यह देखकर हैरान हूँ कि राज्यपाल दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद अन्य जिलों में जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, यह मुख्यमंत्री साय के लिये निश्चित तौर पर सोचनीय होगा. समझ नहीं रहा है कि सरकार कौन चला रहा है ? सरकार के समान्तर सरकार वाली बात हो गई।





डिप्टी सीएम साव ने किया पलटवार- मुख्यमंत्री थे तो बघेल तो कौन चला था उनको


 उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बघेल पर पलटवार करते कहा है कि उनको ऐसा कहने से पहले खुद के कार्यकाल को याद करना चाहिए.ल। उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें मुख्यमंत्री रहते कौन चला रहे थे ? बघेल जी अपनी और कांग्रेस की चिंता करें। अब डबल इंजन की सरकार है. उन्हें तनाव नहीं लेना चाहिए।












राज्यपाल ने अधिकारियों की ली है बैठक


उल्लेखनीय है कि राज्यपाल रामेन डेका छत्तीसगढ़ में शपथ लेने के बाद से बहुत ही सक्रिय हैं। राजभवन में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वे जिलों में अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। महासमुंद और बिलासपुर में बैठक के बाद और जिलों में बैठक लेने वाले हैं। राज्यपाल की सक्रियता अब चर्चा का विषय बन चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.