New Delhi. सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चूका है. लोकसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने है. इन राज्यों में NDA और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. जम्मू-कश्मीर बीजेपी को रोकने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है, वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. इन चुनावों में बीजेपी की साख दांव पर लगी है. वहीं कांग्रेस सत्ता वापसी का कर रही है. इसी बीच एक सर्वे एजेंसी द्वारा दोनों राज्यों के लोगों की नब्ज टटोलने के लिए ओपिनियन पोल किया गया है. जिसमें बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ाने वाले आंकड़े निकल कर सामने आए हैं. वहीं कांग्रेस के लिए वहीं कांग्रेस (Congress) के लिए खुशखबरी है
लोक पोल सर्वे के जम्मू कश्मीर के ओपिनियन पोल में यहां इंडिया गठबंधन को बढ़त बताई गई है. यहाँ इंडिया गठबंधन 51-56 सीट मिल सकती है। उसका वोट शेयर 40-42 पर्सेंट तक रह सकता है। सर्वे में जम्मू कश्मीर में बीजेपी को इस बार 23-26 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं वोट शेयर की बात करें तो यह 28-30 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में पीडीपी को 4-8 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का दावा है, जबकि वोट शेयर की बात करें तो पीडीपी को 18-20 फीसदी और अन्य को 10-13 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है।
वहीँ हरियाणा में हुए सर्वे में भी कांग्रेस आगे है. अभी अगर चुनाव हो तो कांग्रेस को 58-65 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 46-48 प्रतिशत रह सकता है। सर्वे में बीजेपी को मौजूदा समय में चुनाव होने पर 20 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि उसका वोट शेयर 35-37 पर्सेंट रह सकता है। सर्वे में अन्य को 3-5 सीट मिलने का दावा किया गया है, जबकि अन्य का वोट शेयर भी 7-8 पर्सेंट तक रह सकता है।