बिलासपुर.शनिचरी पड़ाव स्थित भाई वरियाराम दरबार में विगत 8 अगस्त से 40 दिवसीय धार्मिक आयोजन में अखंड दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर सांई झूलेलाल चालिहा एवं सुखमनी साहेब का प्रारंभ हुआ. जिसका समापन आज आस्था उत्साह उमंग के साथ सम्पन्न हुआ
पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के पूर्व अध्यक्ष एवं पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि
भाई वरियाराम दरबार शनिचरी पड़ाव में 8 अगस्त से 13 अगस्त तक श्री झूलेलाल चालिहा एवं 40 दिवसीय सुखमनी साहब पाठ का प्रारंभ अखंड दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा भक्ति के साथ प्रारंभ हुआ इस 40 दिवसीय धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी एवं कोमल वाधवानी के द्वारा प्रातः 8:30 बजे सांई झूलेलाल जी एवं गुरु ग्रंथ साहब की आरती,अरदास, पल्लव प्रसाद वितरण किया. इस दौरान प्रतिदिन शाम 5:00 से 7:00 बजे तक महिला मंडली के द्वारा सुखमनी साहब का पाठ एवं सांई झूलेलाल जी एवं गुरु ग्रंथ साहब की विधि विधान से पूजा अर्चना आरती क़र कल्याण के लिए अरदास किया गया
आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तजनों ने दिव्य जोत का दर्शन लाभ औऱ गुरु ग्रंथ साहब के आगे मत्था टेक परिवार के सुख समृद्धि की मंगल कामना की
श्री डोडवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज महोत्सव के समापन दिवस पर प्रात: 10:00बजे से ठकुर संतोष-सुनीता एंड पार्टी के द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें उनके द्वारा गाए गए धार्मिक भजनों
१-लाल मुंहिजी पत्त, रखियो भला झूलेलालण ,,,
२बहराणो झूलण जो ,जहिसा साणू आहे,,,
३-वाहेगुरु ,वाहेगुरु, वाहेगुरु, वाहेगुरु, वाहेगुरु की धुन
४- सतनाम, सतनाम,सतनाम जी,वाहेगुरु,वाहेगुरु,वाहेगुरु जी,,,
आदि अनेक भक्ति गीतों पर उपस्थित श्रद्धालु महिला पुरुष समुदाय थिरक उठा.
दोपहर 12:00 बजे गुरुद्वारा प्रबंधक कोमल वाधवानी के द्वारा 40 दिनों से प्रतिदिन किये जा रहे सुखमनी साहब पाठ का भोग साहब, पूजा -अर्चना क़र समापन किया गया।
दोपहर 1:00 ग्रुप गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी एवं भाई संतोष ठाकुर के सानिध्य में समाज के गणमान्य जनो ने पूज्य श्री बहराणा साहब की विधि विधान ,श्रद्धा भक्ति आस्था, हर्षोल्लाह के साथ पूजा अर्चना कर 40 दिनों से प्रज्ज्वलित अखंड दिव्य जोत, सांई झूलेलाल एवं गुरु ग्रंथ साहब की श्रद्धा भक्ति के साथ आरती , अरदास वचन साहब,एवं पल्लव पहन कर सर्व धर्म समाज और मे सुख समृद्धि खुशहाली, आपसी भाईचारे, एवं विश्व कल्याण एवं सभी के परिवारों में सुख समृद्धि शांति , स्वास्थ्य निरोगी काया की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनों ने मत्था टेक कर परिवार की सुख समृद्धि , शांति, खुशहाली की मंगल कामना की।
शाम 5 बजे तिफरा राधा स्वामी सत्संग रोड स्थित तालाब में भाई अमरलाल वाधवानी के सानिध्य में दिव्य ज्योत एवं पूज्य बहराणा साहब की विधि विधान से श्रद्धा भक्ति उत्सह के साथ पूजा अर्चना कर दिव्य ज्योत एवं बहराणा साहब की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर अखो पहनकर सांई झूलेलाल जी से सभी के लिए सुख शांति समृद्धि खुशहाली प्विश्व कल्याण की मंगल कामना की आराधना की गई। एवं दिव्य ज्योत एवं पूज्य बहराणा साहब का श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया गया।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के अध्यक्ष गोपी ठारवानी, रूपचंद डोडवानी प्रीतम दास, नागदेव ,प्रकाश आडवानी, मुरली मलघानी , किशन चंद रामानी,विजय हरियानी , मनोज आडवानी,उत्तमचंद बोदवानी, नवल बोदानी, कालू वाधवानी,करतार सिंह वाधवानी,गुलाब, गौतम वाधवानी महिला विंग से प्रमुख रूप से सरिता डोडवानी ,आशा नागदेव , आशा वाधवानी, रानी वाधवानी, कंचन रोहरा, सरस्वती हरियानी अनुसुइया ठारवानी, वर्षा वाधवानी,प्रिया हरियानी, कविता डोडवानी, अनिता भोजवानी, उषा चंदनानी,मीरा श्यामनानी,गीता भोजवानी, लाजवंती खुशलानी,आशा मलघानी, सीमा नागदेव,मीरा हरजानी,मोनिका नत्थानी राधा पंजवानी,प्रेरणा नत्थानी,रोशनी साधवानी सुमन वाधवानी ,मंजू बोदवानी, प्रीत वाधवानी, खुशबू रामानी,पलक श्यामनानी,रेशमा नत्थानी, कीर्ति मलघानी, दिव्या चावला,भावना वाधवानी, नेहा मलघानी ,बबीता मलघानी , दुर्गा वाधवानी, मान्या भोजवानी, शिखा नत्थानी, वंदना पंजवानी, नेहा मलघानी, पुजा वाधवानी,कोमल नारवानी शालू वाधवानी,के साथ समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।