सरगुजा. मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सरगुजा जिले में सामने आई है। उदयपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म पीड़ित महिला अपने घर में अकेली थी. इस दौरान केदमा चौकी क्षेत्र के रहने वाले आरोपी मनीष कंवर ने महिला को अकेला और असहाय पाकर, उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने उदयपुर थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी मनीष कंवर को धर दबोचा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।