copyright

गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद सिखों के दूसरे गुरु गुरु अंगद देव जी का गुरु गद्दी दिवस बड़ी ही श्रद्धा

 


Bilaspur. गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद सिखों के दूसरे गुरु  गुरु अंगद देव जी का गुरु गद्दी दिवस बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्ति पूर्ण मनाया जाएगा इसके लिए कल गुरुद्वारा साहिब में एक विशेष दीवान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सवेरे 4:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप का प्रकाश होगा उपरांत 4:30 मुझे 5:30 बजे तकश्री सुखमणि साहिब जी का पाठ एवं 5:30से 6:30तक नितनेम की वाणी एवं 8:00 बजे तक संपूर्णश्री आसा दी वार का कीर्तन किया जाएगा तत्पश्चात 8 बजे से लेकर 9:15 तक ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे वाले कथा विचार करके साधधसंगत को निहाल करेंगे 




 गुरु अंगद देव जी गुरुमुखी लिपि के आविष्कारक है सच्ची सेवा एवं भक्ति के साथ उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी से गूरता गद्दी का मान का प्राप्त किया श्री गुरु अंगद देव जी ने पढ़ाई को बहुत महत्व दिया जिसके लिए उन्होंने कई पाठशालाएं एवं शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए मल अखाड़े खुलवाए एवं गुरु नानक देव जी द्वारा उचारित वाणी को कोलिखित रूप करवाने जैसे कार्यों को महत्व दिया 




गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से मिली जानकारी अनुसार गुरुद्वारा दयालबंद मे सभी गुरुओं की गुरु गद्दी दिवस एवं ज्योतिजोत पूरब मनाने का फैसला लिया गया है जिससे हमारा सिख समाज हमारे बहुमूल्य इतिहास को जान सके

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.