copyright

नियुक्ति दो या मुक्ति दो .... परेशान अभ्यर्थियों गृह मंत्री विजय शर्मा से कर डाली ये मांग.

 




रायपुर.सब इंस्पेक्शन भर्ती परीक्षा के परिणाम हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अब तक जारी नहीं हो पाए. अब परेशान अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री विजय शर्मा से जल्द से जल्द नतीजे घोषित करवाने की मांग की है. उनका कहना है कि गृह मंत्री के एक आदेश से परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. हाई कोर्ट ने भी सितम्बर तक नतीजे घोषित कर आदेश दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. परीक्षा हुए साल हो चुके हैं और हम इतने लंबे समय से इंतजार करते हुए वे मानसिक रूप से थक चुके हैं. अब जब तक रिज़ल्ट नहीं निकाली जाएगा, तब तक रायपुर से अपने घर नहीं जाएंगे, और सड़क पर भीख मांगकर गुजारा करेंगे.यहाँ तक गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने इच्छामृत्यु तक की मांग कर डाली. उनका कहना था की नियुक्ति दो या इस जीवन से हमें मुक्ति चाहिए 







छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 2021 में बढ़ोतरी करते हुए 975 पद किया गया. भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया निम्न चरणों मे संपन्न हुई.


(1) शारीरिक नापजोख – जून-जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.