बिलासपुर. गुरुवार को सकरी जोन क्रमांक 1 में आने वाले वार्डो के पार्षद जोन कमिश्नर को हटाने की मांग को लेकर विकास भवन के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। वार्ड पार्षदों का कहना था की वार्ड में कई मूलभूत समस्याएं है, जिसका निराकरण करने जोन कमिश्नर को कई बार अवगत कराया जा चुका है। पर जोन कमिश्नर इस ओर ध्यान नहीं दे रही जिससे वार्ड पार्षदों में खासा आक्रोश है।
पार्षदों ने बताया की जोन कमिश्नर रजना अग्रवाल कोई भी काम नही करती है जिससे वार्ड के लोग जनप्रतिनिधि को ही खरी खोटी सुना रहे है। विकास भवन में धरने पर बैठे पार्षदों का कहना है की अधिकतर जोन कमिश्नर 4 से 6 महीने में बदल दिए जाते है, पर जोन क्रमांक 1 की जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल को क्यों नहीं हटाया जा रहा है जबकि उनकी शिकायत निगम कमिश्नर से भी की जा चुकी है। उन्होंने 10 दिन के अंदर जोन कमिश्नर को हटाने की बात कही थी पर ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद हम धरने पर बैठे है।