Bilaspur. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने सहयोगियों सहित किया स्वागत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के बिलासपुर आगमन के दौरान बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात ने आज अपने सहयोगियों सहित दीपक बैज से भेंट कर उनका स्वागत - अभिनंदन किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने बिलासपुर जिले के संबंध में राजनीतिक चर्चा भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ श्री मोहन जायसवाल श्री मुकेश अग्रवाल श्री दिलीप कौशिक श्री शंकर परिहार श्री मनीष भट्ट श्री मंगल वाजपेई श्री पार्थ कुमार श्री आयुष सिंह राज चरण सिंह राज भी उपस्थित थे