बिलासपुर. सिम्स अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की सहायता के लिए पंजीयन कक्ष के समीप हेल्प डेस्क शुरू किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सवेरे निरीक्षण के दौरान हेल्प डेस्क शुरू करने कहा था। उनके निर्देश पर दोपहर 12 बजे हेल्प डेस्क स्थापित करके काम शुरू कर दिया गया। इससे मरीजों को काफी सुविधा होने लगी है।
सिम्स अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. एआर बेन ने बताया कि चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में कुल 1307 बाहय रोगी मरीजों ने पंजीयन कराया। जिसमें से दोपहर 02 बजे तक विभिन्न गम्भीर बीमारियों से ग्रसित कुल 80 मरीजों को विभिन्न वार्डों में भर्ती किया गया। जिनमें से स्त्री रोग विभाग में आई एक महिला का सफल मेजर ऑपरेशन भी किया गया।
सिम्स के निश्चेतना विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रिकानफेंस कार्यशाला का आयोजन आज हुआ। जिसमें संबंधित विभाग के चिकित्सकों को एयरवे मैनेजमेंट वेंटीलटोरी के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन डॉ के. के. सहारे, अधीक्षक डॉ एस. के. नायक और डॉ एस. चर्टेजी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यशाला में निश्चेतना विभाग के अन्य चिकित्सक भी सम्मिलित हुए। दूसरे दिन 22 तारीख को यह कानफ्रेंस बिलासपुर मोटल नये बस स्टेण्ड में रखी गई हैं जिसमें मुख्य अतिथि बिलासपुर के सीएमएचओ रहेगें।