Bilaspur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सोमवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान- 2024 का शुभारंभ किये। इस कार्यक्रम को 'संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024' का नाम दिया गया है। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का पहला सदस्य बनाकर,अपने अभियान की शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए फिर से भाजपा की सदस्य ली।
इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों की आकांक्षाओं की उड़ान को नई ऊंचाई देने के लिए हम कृत संकल्प हैं । राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है । उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से काम हो रहा है ।पार्टी बहुत सहन करके यहां तक पहुंची है । हम आलोचनाओं को झेलते हुए आगे बढ़े हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाता रहता है ।
भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू शामिल हुए।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू " ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व सदस्यता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। "प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधान सेवक होने के नाते प्रशासन की बारीकियों में व्यस्त रहते हैं। इसके बावजूद उन्होंने हमेशा इस बात को जीया है कि संगठन प्रथम है। आईए हम सभी संगठन महापर्व में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। मैंने नमो एप के माध्यम से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया हू।
पार्टी का सदस्य बनने के लिए मिस्ड कॉल नंबर- 8800002024 एवं नमो ऐप के माध्यम से भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।