copyright

कमिश्नर ने महिला अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर सुनी उनकी समस्याएं,नए टायलेट का निर्माण,महिला टायलेट में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी,पार्किंग में सुरक्षा के इंतजाम

 



 

बिलासपुर-निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने आज यहां दृष्टी सभाकक्ष में नगर निगम में कार्यरत महिला अधिकारियो कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होेंने उनकी मांग और सुझाव पर त्वरित निर्णय लेते हुए कार्यालय में एक नए महिला टायलेट बनाने,रेस्ट रूम निर्माण के निर्देश दिए। इसके अलावा विकास भवन के नीचे बंद पड़े कैंटीन का संचालन फिर से शुरू करने के निर्देश दिए,महिला टायलेट में आवश्यक मरम्मत कार्य और साफ-सफाई दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिए है। बैठक में महिला कर्मचारियों ने बेसमेंट पार्किंग में सुरक्षा और व्यवस्था में खामी की शिकायत किया,जिस पर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने बेसमेंट पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने,लाइट की संख्या बढ़ाने और निकास द्वार को खोलने समेत सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। बैठक में आए सुझाव पर अमल करते हुए वाटर फ्रिजर की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। बैठक के बाद निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर महिलाओं के कक्ष,टायलेट समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।





निगम कमिश्नर ने कहा कि कार्य या ड्यूटी के दौरान कोई भी समस्या या शिकायत होने पर तत्काल मुझे या महिलाओं के लिए बनाई गई समिति के समक्ष अपनी बात रखें।निगम कमिश्नर श्री कुमार ने काम-काज की जानकारी लेकर उनकी समस्याएं सुनी। निगम कमिश्नर ने कहा कि इस बैठक का उददेश्य महिला अधिकारियों-कर्मचारियों के कामकाज में आ रही दिक्कतों को जानना था। आप लोग सभी अच्छा काम कर रहे हैं।






 किसी प्रकार की समस्या हो तो बता सकते हैं। महिलाओं ने उनसे महिला टायलेट की आवश्यकता और जो मौजूद है उसमें सुधार की मांग की और एक रेस्ट रूम की भी मांग की जिसे निगम कमिश्नर ने जल्द बनाने कहा। महिलाओं ने बताया कि देर शाम तक कार्य करने पर बेसमेंट पार्किंग जाने में दिक्कत होती है और असुरक्षित महसूस होता है जिस पर निगम कमिश्नर ने व्यवस्था को ठीक करने आवश्यक निर्देश दिए। मीटिंग मेें महिलाओं ने कहा कि यह पहली दफा है कि जब हमारी बैठक लेकर हमारी समस्याएं सुनी गई है। निगम कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी जो भी मांगे हैं उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.