बिलासपुर. कोटा विकासखण्ड के ग्राम पटैता के आश्रित ग्राम कोरीपारा में टीकाकरण के दौरान दो नवजात शिशुओ की मौत एवं पांच गंभीर शिशुओ की बिमार होने की घटना इसकी वजह बताई जा रही है, ग्राम में टीकाकरण शिविर में घोर लापरवाही के चलते दुःखद घटना घटी है। प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष श्री दीपक बैज द्वारा क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के संयोजन में छः सदस्यीय टीम गठीत कर पीड़ित पक्षों से बातचीत कर जांच करने हेतु कहा।
जांच समिति ने अटल श्रीवास्तव संयोजक सदस्य के रूप में दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, शैलेष पाण्डेय पूर्व विधायक, विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस, आदित्य दिक्षित अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सीमा घृतेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस को शामिल किया आज सभी सदस्य कोटा विधायक के साथ ग्राम पटैता पहुंचे। जिन दो शिशुओं की मौत हुई थी उनके घर पहुंचे। राकेश गंधर्व से मुलाकात की जिनके मात्र दो दिन के नवजात शिशु की मौत हुई है से मिले वही रविन्द्र मानिकपुरी जिनके दो माह के नवजात शिशु की मौत हुई उनसे मुलाकात की।
दोनों पीड़ित पक्ष से सभी बातों की जानकारी समिति ने गंभीरता से प्राप्त की जिन बातों को जांच रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा। पीड़ित पक्ष के घर के पास सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थें जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली एवं शासन की उदासिनता को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों एवं पिड़ित पक्ष का कहना था कि समय पर डॉक्टर एवं सुविधा उपलब्ध होती तो शायद मृत नवजात आज जीवित होते। जांच समिति ने सरपंच पंच, मितानीन एवं गांव के जवाबदार लोगों से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और बताए गए कारणों को नोट किया।
जांच समिति ग्राम पटैता के बाद कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा बीएमओ कार्यालय पहुंची। बीएमओं एवं उपस्थित डॉक्टर, टीकाकरण अधिकारी, टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी से भी चर्चा कर टीकाकरण के दौरान हुए दो नौवजात शिशुओं की मौत का कारण जानने की कोशिश की। बीएमओ एवं डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी को भी नोट किया गया।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष दीपक बैंज एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, पूरी कांग्रेस कमेंटी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्यमंत्री तक इन बातों को पहुंचाया जायेगा और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की जायेगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो यह भी मांग करेंगे, पीड़ित को न्याय मिले और दोषियों पे कार्यवाही हो यही कांग्रेस की मांग है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बीना मसीह, वरीष्ठ नेता अरूण त्रिवेदी, संतोष गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह, शिवदत्त पाण्डेय, अरूण त्रिवेदी जुनियर, कुलदीप यादव, प्रशांत अग्रहरी, देवेन्द्र कौशिक, संतोष मिश्रा, फुलचंद अग्रहरी, कमरू कश्यप, कान्हा गुप्ता, श्रवण निर्मलकर, माया मिश्रा, सुनिता मानिकपुरी, हरिश नामदेव, सरपंच अजीत मरावी, राजू सिदार अशोक अनंत, भरत पटेल, मनोज साहू, मधु पाण्डेय विनिता साहू, नाजीरा बेगम, आसीम खान, अजीत मरावी, तिल्ली मानिकपुरी, लुमन गंधर्व, थिर बाई धनुहार, विक्रम मानिकपुरी, अनिता बारी, परदेशनीन धनुहार, दिलीप श्रीवास, लछ्छु महराज, शैलेष गुप्ता, पूर्व सरपंच खगेन्द्र तवर सहित उपस्थित थे।