copyright

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर का अभिनव प्रयास, निःशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण शिविर, 8 सितंबर रविवार को झूलेलाल मंगलम तिफरा मे

 



 

बिलासपुर . पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा मई एवं जुलाई माह में शिविर लगाकर दिव्यांगो के कृत्रिम अंगो का माप लिया गया था. वह अब कृत्रिम अंग बन चुके हैं।


अतः पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा दिव्यांग नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम 8 दिसंबर रविवार प्रातः 10:00 बजे से श्री झूलेलाल मंगलम (थोक फल सब्जी मंडी रोड) तिफरा बिलासपुर में किया जायेगा।






यह कार्यक्रम -  अमर अग्रवाल जी(माननीय विधायक बिलासपुर,) श्री धरमलाल कौशिक  (माननीय विधायक बिल्हा) श्री धर्मजीत सिंह जी ठाकुर (माननीय विधायक तखतपुर) श्री अटल श्रीवास्तव जी (माननीय विधायक कोटा) श्री सुशांत शुक्ला जी (माननीय विधायक बेलतरा) श्री भूपेंद्र सवन्नी जी (प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

 शिविर का मुख्य उद्देश्य पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा

ऐसे दिव्यांग जिनके हाथ या पैर ना होने की वजह से स्वयं कोई भी कार्य करने में असमर्थ हैं तथा दूसरों पर आश्रित हैं, इनकी सहायता करने के उद्देश्य से निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह पूरा आयोजन तीन चरणों में संपन्न किया जा रहा है, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण का सफल समापन हो चुका है। 

प्रथम चरण मई महीने में आयोजित किया गया, जिसमें नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से विशेषज्ञों की टीम द्वारा लगभग 120 दिव्यांगों की नि:शुल्क जांच की गई। जिसमें बताया गया की किन दिव्यांगों को ऑपरेशन की तथा किनको कृत्रिम अंग लगाने की आवश्यकता है।

नारायण सेवा संस्थान द्वारा चिन्हांकित दिव्यांग जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उन्हें पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा व्यवस्था करके उदयपुर भेजा गया एवं उन सभी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया।

अन्य दिव्यांग जिन्हें कृत्रिम हाथ पैर लगवाने की आवश्यकता थी। इन चिन्हांकित दिव्यांगों को द्वितीय चरण के शिविर (माप शिविर) में बुलाया गया। द्वितीय चरण का शिविर बीते जुलाई माह में आयोजित किया गया था . जहां दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ व पैर लगाने माप लिया गया ,इस शिविर में लगभग 35 दिव्यांगों को शामिल किया. इनके लिए अंगों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। अब तृतीय चरण का शिविर 8 सितम्बर को होगा. इस शिविर मे जरूरतमंद दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ व पैर लगाया जाएगा। इसे लगाने से बैसाखी या दूसरे सहारे के बगैर वे चल सकेंगे,पालथी मार कर जमीन पर बैठ सकेंगे, सीढ़ियां चढ़ सकेंगे,अपने हाथों से अपने कार्य कर सकेंगे।

तृतीय चरण का यह कृत्रिम अंग वितरण शिविर 

8 सितंबर को श्री झूलेलाल मंगलम तिफरा मे आयोजित किया जा रहा है। 

विदित हो कि दिव्यांगों के कृत्रिम अंग बनवाने का खर्च पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत एवं इसके दानदाता सदस्यों ने वहन किया है।इस शिविर में आमंत्रित जनप्रतिनिधियों, अतिथियों, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों एवं दानदाता सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में कृत्रिम अंग दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे जिससे कि यह दिव्यांगजन बिना किसी पर आश्रित हुए ससम्मान अपना जीवन का यापन कर सकेंगे।

इस पुनीत कार्य में आप सभी की उपस्थिति सदर प्रार्थनीय है


शिविर के तैयारी के लिए आवश्यक बैठक श्री मोटूमल भीमनानी( सेवा सदन) सिन्धी धर्मशाला गोल बाजार में रखी गई जिसमें पी. एन बजाज धनराज आहूजा, हरीश भागवानी रूपचंद डोडवानी, कमल बजाज,नंदलाल पुरी, अजय भीमनानी,गोवर्धन मोटवानी,रवि प्रितवानी, दिनेश नागदेव, बंटी वाधवानी, के साथ समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।


उक्ताशय की जानकारी पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी के द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.