copyright

High Court : सड़कों की बदहाली और मवेशियों के जमावड़े पर नाराज कोर्ट ने कहा- नहीं सुधार पा रहे तो बता दें

 



बिलासपुर। प्रदेश की खराब सड़कों और मवेशियों के जमावड़े के लिए हाईकोर्ट ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नगर निगम को फटकार लगाई है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि एनएचएआई पर सड़क सुधार का जिम्मा है। अगर नहीं कर पा रहे तो केंद्र सरकार को बता दें, ठीक कराना हमें आता है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सड़कों पर मवेशी मिले तो नगर निगम के आयुक्त जिम्मेदार होंगे। सड़कों से मवेशी नहीं हटने और खराब सड़कों से हो रहे हादसों को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। मुख्य सचिव को शपथपत्र में बताने कहा कि सड़कों पर मवेशियों से कब तक छुटकारा मिलेगा? लगातार निर्देशों के बाद भी हालत न सुधरने पर हाईकोर्ट ने संबंधित विभागों के प्रति कड़ा रुख अपनाया।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.