copyright

Exclusive : विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है सरकार, जानें कब तक आएगी सूचि

 




रायपुर. संघ और बीजेपी के बीच हुई बैठक के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी खली पड़े विकास प्राधिकरण, निगम मंडल अध्यक्ष, संसदीय सचिव और मंत्री पद नामो की घोषणा कर सकती है. अब सूत्रों से ये खबर निकलकर आ रही है कि सीएम विष्णु देव साय विकास प्राधिकरण के नामों की घोषणा पहले कर सकते है.इस बाद निगम मंडल अध्यक्ष, संसदीय सचिव और मंत्री पद नामो की सूचि भी आ जाएगी






जिन नामों की संभावना जताई जा रही है वे इस प्रकार हैं.


बस्तर विकास प्राधिकरण - नीलकंठ 


सरगुजा विकास प्राधिकरण- गोमती साय/ रेणुका सिंह 


मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण- प्रवण मरपच्ची 


अनुसूचित जाती विकास प्राधिकरण- गुरु खुशवंत साहिब 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.