Raipur. रायपुर के पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसके बाद न्सुई द्वारा सरस्वती नगर थाने का घेराव किया गया. NSUI जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया है कि बीजेपी का सदयस्ता अभियान चल रहा है और के कार्यकर्ताओं द्वारा यूनिवर्सिटी परिसर में बलपूर्वक सदस्यता दिलवाने में लगे हुए थे,
उनके द्वारा 50-100 रूपए की पर्ची भी काटी जा रही थी. जब NSUI ने इसका विरोध किया तब उनके साथ जमकर मारपीट की गई. पुलिस को सूचना देने पर मार खाने वाले कार्यकर्ताओं पर ही मामला दर्ज कर लिया गया. जिसका जिला एनएसयूआई विरोध कर रही है. जब तक आरोपी कार्यकर्ताओं पर बलवा, जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार नहीं कर लेते, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.