बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के अवैध कारोबार को ध्वस्त करने लिए एन काट टीम का गठन जाएगा. जो ड्रग माफिया और पेडलर के नेटवर्क को ध्वस्त करना का काम करना होगा.
इसे जिला स्तर पर गठित किया जाएगा. एन काट टीम में कलेक्टर एसपी सहित विभाग के अफसर शामिल रहेंगे, जो की संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाएंगे. पकड़ में आने वाले जेल की सखीचों के पीछे नजर आएंगे.
इस टीम को गठित करने का बड़ा कारण ये भी है पहले सिर्फ पुलिस ही कार्रवाई करती थी. बाकि अफसर शामिल नहीं होते थे. जिससे ड्रग्स के गोरख धंदे पर पूरी तरह से अंकुश नहीं पाता था.
यहां फंसता था पेंच.
पहले फ़ूड एंड ड्रग्स के अलावा अन्य विभाग की सहभागिता नहीं होने के कारण कार्रवाई पूरी नहीं हो पाती थी और नशे का काला कारोबार करने वाले कानून की पकड़ से बच जाते थे. हालाँकि, इस कदम के पीछे गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कड़ाई भी नजर आ रही है. जब गृह मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे तब उन्होंने डीजीपी को हिदायत दी थी कि हर हाल में पेडलर और माफिया के नेटवर्क खत्म किया जाना चाहिए. इसी का असर है कि अब प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने हर जिले में विशेष सेल बनाने का आदेश दिया है