बिलासपुर. प्रताप चौक स्थित लकी चंदन स्टोर्स में हंगामे की स्तिथि निर्मित हो गई. दरअसल, निगम का अमला दूकान खुलते ही सामने पड़े डिस्पोजल ग्लास पर हजार रूपए का जुर्माना काटने आ गया. दूकान का संचालक 100-200 देने की बात कह रहा था. लेकिन अमला नहीं माना, इसका बाकी व्यापारी भी विरोध करने लगे जिससे हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई. व्यापारियों का कहना था कि वे टैक्स पटा रहे यूजर चार्ज का भुगतान कर रहे इसके बाद भी दुकान में सामने दो डिस्पोजल पड़े होने पर अमला 1000-1000 रुपए का रसीद काट रहा. मामला सफाई का है कि सख्ती होनी चाहिए लेकिन इतनी भी नहीं व्यापारी कारोबार ही नहीं कर सके. हंगामा होने पर अमला दुकान में तालाबंदी कर चले गया.
बातचीत में व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने दूकान के सामने डस्टबिन रखा हुआ है. ग्राहकों को उसी में कचरा डालने को कहते है. कई खुद कचरा उठाकर उसमे डाल देते है. वे सिर्फ कह सकते है, ग्राहकों झगड़ा नहीं कर सकते. इसके बाद व्यापारी अपनी गलती स्वीकार कर जुर्माना देने को तैयार है. लेकिन इसका नियम होगा किसी से 100-200 और किसी से 1000 रूपए का जुर्माना क्यों ?