जयपुर. शनिवार को देशभर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हम आपको एक ऐसे प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमे रावण और उसकी सेना पर बंदूकें चलाई जाती हैं. राजस्थान के जिले के उदयपुरवाटी शहर में दादू पंथी समाज के लोग इस परम्परा को निभाते है. यह चार सालों से चली आ रही है. पुलिस अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि हाल ही में बनाए गए नए नियम के तहत उत्सव और त्योहारों के दौरान भी सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग नहीं की जा सकेगी
इस बार पुलिस ने नहीं दी अनुमति
लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने जा रहा है क्योंकि पुलिस ने नए कानून के प्रावधानों के तहत अनुमति नहीं दी है.इस बार रावण का पुतला तीर-कमान से जलाया जाएगा.पुलिस अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि हाल ही में बनाए गए नए नियम के तहत उत्सव और त्योहारों के दौरान भी सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग नहीं की जा सकेगी