बिलासपुर। श्वास रोग (दमा) के लिए निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण शिविर नेहरू नगर स्थित आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान वैद्यशाला में आज 16 अक्टूबर को भी आयोजित है। उल्लेखनीय है कि यहां विगत 12 वर्षों से निशुल्क
आयुर्वेद चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया जाता है। शिविर सुबह 11:30 बजे से सायं 4:30 के मध्य आयोजित होगा। डॉ मनोज चौकसे के अनुसार पौराणिक धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि अमृतवर्षा होती है। चंद्रमा अपनी पूर्ण 16 कलाओं में रहता है। अतिशुभ लग्न होने पर आयुर्वेद संहिताओं में कुछ विशेष जड़ीबूटियों का सेवन खीर में मिलाकर चंद्रमा की ओर से सिद्ध कराकर किया जाता है।वैद्यशाला आयुर्वेद भवन, नागपूर महाराष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष समस्त श्वास रोगियों जिसमें बार बार सर्दी-खांसी-जुकाम अस्थमा (दमा) आदि पीड़ितों को निशुल्क औषधि बांटी जाती है।