बिलासपुर. जिले में लगातार अवैध कब्जे पर कार्रवाई कर रहा निगम शासकीय जमीन लिंगयाडीह खसरा नंबर 54/1 पर अवैध कब्जा और अवैध रूप से बनी बिल्डिंग पर कार्यावही करने से पहरेज क्यों कर रहा है ? दरअसल, मसला ये है कि बिलासपुर नगर निगम लगातार अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लेकिन सरकारी जमीनों को भू-माफियों से बचा पाने में नाकाम हैं. ऐसा ही एक मामला है लिंगयाडीह का है जहां बिना लेआउट नक्शा पास के बिल्डिंग खड़ी हो जाती है और कोई करवाई नहीं होती है.
लिंगियाडीह खसरा नंबर 54/1 की सरकारी जमीन पर हो गया अवैध कब्ज़ा, क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
0
October 23, 2024
Tags