copyright

भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंद श्रीवास का आकस्मिक स्वर्गवास, जिला ऑटो संघ बिलासपुर के थे पूर्व उपाध्यक्ष

 




 भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष युवा नेता श्री गोविंद श्रीवास (विक्की), का मात्र 32 वर्ष के आयु में आज सायं 6:00 बजे हृदयघात से आकस्मिक स्वर्गारोहण हो गया ,श्री गोविंद श्रीवास्, स्वर्गीय जयलाल श्रीवास के सुपुत्र एवं जिला ऑटो संघ के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्री मनोज श्रीवास एवं भाजपा नेता नरेंद्र श्रीवास के भतीजे थेll एवं कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक-Aicc, प्रदेश अध्यक्ष- सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़, के चचेरे भाई थेll उनकी अंत्येष्टि दिन बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे गणेश नगर मुक्तिधाम बिलासपुर में किया जाएगा, वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी एक छोटी पुत्री, बहन जीजा चाचा चाचा भाई बहन, भैया -भाभी, भतीजा- भतीजी आदि का परिवार रोता बिलखता छोड़ गए,*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.