copyright

एक कंस्ट्रक्शन फर्म के लिए ताक रख दिए नियम... आखिर क्यों मेहरबानी दिखा रहा विभाग



रायपुर. श्री शनिदेव कंस्ट्रक्शन नाम की एक फर्म को एक ही दिन में करीब 3 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी किए पर पिवड़ी विभाग सवालों में है. नियमानुसार एक वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ का कार्य समाप्त होने के बाद ही दूसरा कार्यादेश जारी किया जा सकता है.लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में इस फर्म को 6 करोड़ से ज्यादा के कार्यादेश जारी किए गए थे. इसके अलावा कोटेशन के आधार पर इस फर्म से 30 लाख रूपए से अधिक की खरीदी की गई. उपरोक्त भुगतान 25 हजार रुपए से कम की राशि के हैं.








इस मामले पर एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा खुलासा किया गया है कि पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता वि./या, मुख्य अभियंता (वि./या) और अधीक्षण अभियंता से भी इस पूरे मामले में विभाग का पक्ष और उक्त फर्म श्री शनिदेव कंस्ट्रक्शन को मिले ठेके और भुगतान के संबंध hai में जानकारी चाही, लेकिन अधिकारियों ने पक्ष देने से इनकार करते हुए जानकारी के लिए एक पत्र या आरटीआई से जानकारी मांगने की बात कही.






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.