copyright

कहीं कचरा फेंका या गंदगी की तो स्वच्छता पेट्रोलिंग टीम पकड़ेगी रंगे हाथ








बिलासपुर। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की तर्ज पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता पेट्रोलिंग की शुरूआत की जा रही है, जो शहर को गंदा होने से बचाएगी। पेट्रोलिंग टीम शहर में घूमकर सार्वजनिक स्थान,गली,मोहल्ले या सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को रोकने और जुर्माना लगाने का काम करेगी। बुधवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाई। 








लोगों को कचरा नहीं फैलाने और अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए यह टीम जागरूक करेगी। साथ ही लोगों की आदत सुधारने के लिए जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी। आज बहतराई इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता अभियान के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रात में भी गश्त करेगी टीम

स्वच्छता टीम शहर में दिन के अलावा रात में भी गश्त करेगी। इसमें 10 लोग शामिल किए गए हैं। शिफ्ट में पांच लोगों की टीम दिन में और पांच लोगों की टीम रात में गश्त कर शहर में गंदगी फैलाने से रोकेगी। स्वच्छता पेट्रोलिंग के लिए एक चारपहिया और दो बाइक को तैयार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.