बिलासपुर. मोपका में निगम को प. ह. न.29 तहसील व जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 993/1 रकबा 57.475 हेक्टर में से 6 हेक्टेयर उद्यान निर्माण हेतु शर्तों के अधीन आबंटन किया गया था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। कलेक्टर श्री अवनीश शरण और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर कुछ महीने पहले उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था।
उक्त भूमि में से अमृतलाल जोबन पुत्रा द्वारा कब्जा किए गए 2 एकड़ भूमि को आज शासकीय भूमि में दर्ज करते हुए नगर निगम बिलासपुर के आधिपत्य में सौंप दिया गया जिसके बाद राजस्व विभाग और नगर निगम द्वारा उक्त भूमि पर फेंसिंग और बोर्ड लगाने की कार्रवाई की गई है। विदित है की उक्त खसरा नंबर की जमीन पूर्व से विवादित रही है,जिसे जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई कर सुरक्षित किया गया है।