बिलासपुर. जिले की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़ा करने वाली घटनाए पिछले चौबीस घंटों घटी है. तीन हत्यों से फिर से बिलासपुर जिला दहल गया है. जिसमें एक पति द्वारा अपनी पत्नी, एक युवक की संघदिध और एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. ये तीनों वारदात मस्तूरी, सीपत और तखतपुर क्षेत्रों में हुई हैं. जिससे सनसनी मच गई है.
पहली घटना में मस्तूरी क्षेत्र के कटियाल गांव के मल्हार चौक में बीस साल के युवक बंटी की लाश बकसुदा सरसेनी नदी के पास मिली. प्रथम नजर में ये हत्या का मामला नजर आ रहा. पुलिस के अनुसार सबूत मिटाने का प्रयास भी किया गया है. दूसरी घटना में शराब के नशे ने एक घर तबाह कर दिया . सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारी में नशे की हालत में एक पति अपनी पत्नी की हत्या कर दी. किसी विवाद में पति नाना शिकारी ने पत्नी मुमताज पर टंगिया से वार कर दिया. जिसमे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. तीसरी घटना में प्रेमी नरेंद्र सोनकर ने अपनी प्रेमिका लता की गला घोंट कर हत्या कर दी. नरेंद्र द्वारा लता पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था, मना करने पर उसे लता की जान ले ली. मामला तखतपुर का है.
.