Raipur. रायपुर की दक्षिण विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदद्वार घोषित कर दिया है. यहाँ से सुनील सोनी प्रत्याशी बनाए गए हैं. बता दें, सुनील सोनी रायपुर के महापौर और यहाँ से लोकसभा सांसद भी रह चुके है. उनकी बारे कहा जाता है कि वे बृजमोहन अग्रवाल के करीबी है. हालाँकि इस बात के कयास लगाए ही भारतीय जनता पार्टी बृजमोहन के किसी करीबी को ही उमीदवार बनाएगी.