रतनपुर. जिले में भ्रस्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है.जानकारी के मुताबिक रतनपुर नगरपालिका कार्यालय द्वारा नवीन भवन हेतु जारी टेंडर को नियमानुसार कार्यवाही ना करने व निविदा खोले जाने की कार्यवाही में अनियमितता बरते जाने के कारण निकाय में पदस्थ उप अभियंता वैभव अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर नगरपालिका द्वारा नविन भवन हेतु टेंडर जारी किया गया था. जिसमें छह फरवरी 2024 को165,77 लाख रु आवंटित किए गए थे. लेकिन इसमें नवीन कार्यालय भवन निर्माण के लिए आमंत्रित निविदा को खोले जाने की कार्यवाही में देरी की शिकायत प्राप्त हुई. साथ ही निविदा समिति से अनुशंसा प्राप्त नही करने,पुनर्निविदा की कार्यवाही में अनियमितता तथा सम्भावित आर्थिक क्षति की बात सामने आई. जिसके चले शाशन द्वारा मामले का संज्ञान ले
अनावश्यक विलम्ब करने,निविदा समिति से अनुशंसा प्राप्त नही करने,पुनर्निविदा की कार्यवाही में अनियमितता तथा सम्भावित आर्थिक क्षति के लिएछत्तीसगढ़ नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्ते)नियम 1968 के नियम 53 के तहत उप अभियंता वैभव अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया.