copyright

बिना किसी के डर संचालित हो रहे चखना सेंटर, देर रात तक असामाजिक तत्वों का लग रहा जमावड़ा, क्यों नहीं हो रही कार्रवाई ?

 





बिलासपुर. सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिससे एक बार फिर ये सवाल खड़ा हो गया है कि बीजेपी की सुशासन वाली सरकार में आखिर अवैध धंधो पर लगाम क्यों नहीं है ? इसके साथ ही सवाल आबकारी विभाग पर उठता है की आखिर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. मामला ये है कि शराब दुकान के पास ग़ैर क़ानूनी चखना सेंटर जो देर रात तक खुले हैं और बेख़ौफ़ अपने दुकानों में शराब परोस रहे हैं,और साथ ही लोग सड़क पर ही शराब का सेवन कर रहे हैं.ऐसा नहीं के शहर के मध्य ऐसी व्यवस्था से शासन प्रशासन अनिभिज्ञ है. 





ऐसा नहीं है कि इन गतिविधियों के कारण पहले बड़ी वारदात नहीं हुई है. तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते कुछ माह पूर्व केवल आपरेटर राहुल चौहान की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया था.जिसके बाद इस हत्याकांड के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.इसके बाद भी आबकारी विभाग का संज्ञान नहीं लेना समझ से परे है.




इस समस्या का हल तो नहीं निकल पा रहा है. लेकिन समस्या दिनों दिन बढ़ जरुर रही है. दुकानों की संख्या और खुले रहने का समय दोनों में वृद्धि है. यहाँ देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके बाद भी कार्रवाई हो नहीं रही है. शायद प्रशासन को किसी बड़ी घटना का इंतजार है.












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.