copyright

क्षेत्र में जोरों पर है बिजली केबल चोरी कर बेचने का धंधा, 5 आरोपी और 2 खरीदार किए गए गिरफ्तार

 





बिलासपुर। पुलिस ने बिजली केबल चोरी के 5 आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने के 2 अन्य फरार आरोपी मोहम्मद फिरोज पिता अब्दुल जब्बार उम्र 40 वर्ष निवासी मसानगंज मस्जिद गली बिलासपुर एवं. राहुल गिरी पिता सुरेश गिरी उम्र 23 वर्ष निवासी विद्युत नगर तिफरा बिलासपुर को चोरी के सामनों को खरीद बिक्री करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।



प्रार्थी मनीष अलगमकर पिता श्रीराम अवतार अलगमकर उम्र 44 साल निवासी राजीव विहार राजकिशोर नगर सरकंडा ने 30 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अगस्त की शाम 4 बजे से 28 अगस्त 2024 की सुबह 08 बजे के मध्य कोई चोर ग्राम छतौना से विद्युत केबल 3 एल्यूमिनियम कन्डकटर तार लम्बाई करीबन 6 किलो मीटर को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।विवेचना के दौरान पूर्व में अकलतरा क्षेत्र के 05 चोरों को चोरी गयी संपत्ति की बरामदगी कर जेल भेजा गया था। 







उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत,प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह,आरक्षक सतपुरण जांगड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.