गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में श्री गुरु हर राय जी का ज्योति जोत पूरब आज बड़े ही श्रद्धा एवं सादगी पूर्ण मनाया गया जिसमें गुरुद्वारे में एक विशेष दीवान आयोजित किया गया। इस विशेष दीवान में सुबह से ही नितनेम का पाठ,उपरांत श्री सुखमणि साहिब जी का कीर्तन रूप में संगतो द्वारा सामूहिक रूप में विशेष ड्रेस कोड में पाठ किया गया जिसमें सभीसंगतों ने मिल के बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया और गुरु जस गयन कारके श्रद्धा एवं सादगी के साथ गुरु का सिमरन किया। अपने गुरु इतिहास से सभी को जोड़े रखने के लिए प्रबंधक कमेटी द्वारा आगे भी आने वाले दिनों में अपने गुरुओं के ज्योति ज्योत दिवस एवं गुरूता गद्दी दिवस को गुरुद्वारा साहिब में मनाया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ सुरेंद्र सिंह छाबड़ा अजीत सिंह सलूजा हेड ग्रंथी भाई मानसिंह जी हजूरी रागी भाई प्रदीप सिंह जी जसबीर सिंह अमनदीप सिंह जगदीप सिंह रंजीत सिंह दलजीत कौर,हरमीत कौर , मनप्रीत कौर एवं समूह साथ संगत का विशेष सहयोग रहा।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में श्री गुरु हर राय जी का ज्योति जोत पूरब आज बड़े ही श्रद्धा एवं सादगी पूर्ण मनाया गया
0
October 26, 2024
Tags