copyright

पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष पर पैसों के गबन का आरोप, फर्म्स एवं संस्थाएं में दर्ज कराई गई शिकायत

 





बिलासपुर. जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियर ऑक्सीज़ोन समिति गठित की गई थी. लेकिन अब इस पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है. दरअसल मामला यह है कि इस समिति के संयोजक पर लाखों रुपयों के हेर फेर और बिना सदस्यों के सहमति से पैसे खर्च करने का आरोप लग रहा है. 




इस मामले सहायक पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं, बिलासपुर संभाग में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमे यह कहा गया है कि 




समिति में पंजीकृत सदस्यों के अलावा अन्य सदस्यों के नामो का भी उपयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही शिकायत में यह भी कहा गया है कि समिति के गठन के बाद से आज तक कोई बैठक नहीं हुई है, ना ही इसका कोई रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया गया है. जो भी समिति के संविधान के खिलाफ है. सदस्यों से जो दो सौ रूपए लिए जा रहे है उसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है. इस समिति के अध्यक्ष ताराचंद साहू है. उन पर भी आरोप जो धनराशि उपयोग हो रही है उसका विवरण न दे पाने का आरोप है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि व्हाट्सप्प में फ़र्ज़ी रसीदें भी वायरल की जा रही है. 








 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.