copyright

सुगम ऐप पर हल्ला बोल, आर-पार की लड़ाई के मूड में दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर संघ, अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी

 




बिलासपुर. सुगम ऐप को लेकर दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है. दरअसल, पूरे विवाद की जड़ मंत्री ओपी चौधरी का बयान और शाशन का फैसला है. हड़ताल से जमीन कारोबारियों और आम जनता को तमाम दिखातें हो रही है. लोगों को शासन द्वारा फैसला बदलने और हड़ताल ख़त्म होने का इंतजार है. लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाने के कारण छत्तीसगढ़ दस्तावेज़ लेखक और स्टाम्प वेंडरों को युद्ध स्तर पर हड़ताल जारी रखना पड़ सकता है.



शाशन के फैसले और हड़ताल पर स्टाम्प वेंडर संघ के अध्यक्ष सय्यद इमरान अली ने कहा कि ये हड़ताल सितम्बर में ही शुरू होने वाली थी, पर राज्य शाशन के तरफ ये आश्वासन दिया गया था कि सुगम ऐप को पूरे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा और आपका काम यथावत चलता रहेगा. लेकिन उसके बाद भी सुगम ऐप को हमे अँधेरे रखते हुए लागू किया गया. इस फैसले प्रदेश से पच्चीस हजार लेखक और स्टांप वेंडर, जो अब बेरोजगार होने के कगार पर आ गए हैं। 





ये हैं मांगें


  • सुगम एप के जरिए होने वाले काम दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों से ही आईडी देकर कराया जाए।
  • दस्तावेज लेखन की फीस कम से कम 3000 रुपए तय की जाए, स्टांप वेंडरों के शुल्क का प्रतिशत बढ़ाया जाए।
  • बैठक व्यवस्था सही ढंग से व्यवस्थित की जाए।
  • रजिस्ट्री का काम केवल लायसेंसधारी (पंजीयन विभाग से) को दिया जाए।
  • ई-स्टाप की राशि तत्काल वापस दी जाए।
  • दस्तावेज लेखक और स्टाप वेंडर के लाइसेंस का नवीनीकरण 5 वर्षों के लिए किया जाए।
  • पेंशन योजना और बीमा योजना का लाभ दिया जाए।
  • लेखन कार्य डिजिटल होने की वजह से एक सहायक की नियुक्ति करने का अधिकार दिया जाए


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.