copyright

रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, विधायक अमर अग्रवाल ने दिया जीत का मंत्र

 




रायपुर. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर भाजपा सदर बाजार मंडल की बैठक आयोजित की गई. जिसमे पूर्व मंत्री और विधायक अमरा अग्रवाल शामिल हुए. उनके द्वारा कार्यकर्ताओ को जीत के लिए आवाहन किया गया.





विधायक अमर अग्रवाल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह उपचुनाव हमारे लिए बिगड़ महत्वपूर्ण है. जिसमे हमे जीत सुनिश्चित करनी है. बीजेपी के हर कार्यकर्ता को इस चुनाव में मजबूती के साथ उतरना होगा. ताकि हम जीत की नई कहानी लिख पाएं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की नीतियों पर जनता का भरोसा है. जिसे हमें और मजबूत करना है. इसमें साथ ही अमर अग्रवाल द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुँच कर जनसंपर्क अभियान चला पार्टी की उपलब्धियों को गिनने का सुझाव भी दिया गया.








इस बैठक में रायपुर संसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है. हम इस चुनाव में जरूर जीत दर्ज करेंगे

.







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.