लातेहार। लातेहार जिले की मनिका विधानसभा हॉट सीट है ।नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई हैं प्रत्याशी दिन -रात चुनावी मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
मनिका में बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है । मनिका विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है । इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में हरिकृष्ण सिंह चुनावी मैदान में हैं।
इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को अपना प्रभारी बनाया है। जो चुनावी कमान संभाले हुए हैं। इस त्यौहार के दौर में झारखंड में चुनावी कार्य में समर्पित होकर जुटे हुए हैं वे सभी दलों के बागी प्रत्याशी से लेकर समाजिक समीकरण को साधने में लगे हुए। वहीं सोरेन सरकार की भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं।
इस कड़ी में आज मनिका विधानसभा के ग्राम कोने में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के साथ चुनावी बैठक को संबोधित किये । इस अवसर पर लातेहार विधानसभा प्रभारी अविनाश वर्मा, राकेश दुबे जी, जिला उपाध्यक्ष रेणु देवी,जिला मंत्री मुकेश पाण्डेय , जिला मिडीया प्रभारी रामेश्वर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने मनिका के प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिये ।