copyright

हजार पेड़ों को काटकर जंगल की जमीन पर किया कब्ज़ा, फिर खेती के लिए लीज पर दी जमीन, उदंती सीता नदी अभयारण्य प्रशासन ने कार्रवाई कर किया बेदखल

 



रायपुर. जंगल की जमीन पर कब्जाधारियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक  16 अतिक्रमणकारियों ने जंगल से लगी एक जमीन पर लगे आठ हजार पेड़ों को काटकर इस पर कब्ज़ा कर लिया. फिर इसे धान और मक्का की खेती करने के लिए दूसरे किसानो को दे दिया.इस बात की भनक जब उदंती सीता नदी अभयारण्य प्रशासन को लगी तब तैरेंगा रेंज के गोना बीट में बेदखली की कार्रवाई की गई.




इस कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग धमतरी जिले के वन अमला ने भी किया. जिससे 12 सालों से 21.48 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा हटाने में सफलता मिली. इसके साथ ही प्रशासन ने खाली जमीन पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट की खोदाई और 600 से ज्यादा पौधे रोप दिए गए, ताकि दोबारा अतिक्रमण कारी इस जमीन पर काबिज न हो सके










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.