copyright

Breaking : महादेव सट्टा एप घोटाले के सभी आरोपियों को झटका, जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा- यह बड़ा आर्थिक अपराध और जनता के साथ धोखा

 





बिलासपुर। महादेव सट्टा एप घोटाला केस में जेल में बंद सभी आरोपियों की जमानत याचिकाएं कोर्ट ने खारिज कर दी हैं।जमानत के लिए याचिकाएं लगाने वालों में नितिन तिबरेवाल, सूरज चोखानी, अमित अग्रवाल और गिरीश तलरेजा शामिल हैं, जो इस घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की सिंगल बेंच ने इन सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए यह माना कि इतने बड़े आर्थिक अपराध और जनता के साथ किए गए धोखे में जमानत देने का सवाल ही नहीं उठता।







बता दें कि महादेव सट्टा एप के जरिए देशभर में अवैध सट्टेबाजी चलाई जा रही थी। आरोपी कारोबारी और टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों से भारी रकम ठगते थे। पूरे देश में कई जगहों पर छापेमारी और गिरफ्तारी की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.