copyright

Breaking: बिलासपुर में चावल घोटाला, गरीबों का हक़ मारने वाले एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 



बिलासपुर. शहर में चावल घोटाला सामने आया है. इसमें जगदीश ट्रेडिंग कंपनी और उसके मालिक रवि कुमार नागदेव का नाम सामने आया है. प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब खाद्य निरिक्षण दाल द्वारा स्टॉक की छानबीन की गई.जिसमे भारी गड़बड़ियां पाई गईं. 




दरअसल, खाद्य विभाग द्वारा जांच के लिए टीम भेजी गई थी. छानबीन के दौरान पाया गया कि कंपनी के पास 439  क्विंटल चावल और  1108 क्विंटल कनकी का स्टॉक दर्ज था. जबकि सत्यापन के 1608 Quintal कनकी और 1083 quintal चावल पाया गया. जिससे साफ़ तौर पर गड़बड़ी के संकेत मिले. जिसके बाद जाँच के लिए पहुंची टीम ने कंपनी के मालिक से पूछताछ की. जिसमे खुलासा हुआ की ये चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा गरीबों को वितरित किए जाना वाला है. जिसके बाद खाद्य विभाग द्वारा गुणवत्ता निरिक्षण दाल को बुलाकर चावल और कनकी के नमूने लिए गए. 







गुणवत्ता निरिक्षण दल की जांच में चावल में 1.1% FRK पाया गया. जो PDS द्वारा वितरित किए जाने वाले चावल के लिए अनिवार्य नहीं है. जिससे PDS में चल रही गड़बड़ी फिर उजागर हो गई. फिलहाल कंपनी के मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.