copyright

छत्तीसगढ़ में अमित जोगी फिर चढ़ाएंगे राजनैतिक पारा, शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी

 




बिलासपुर. अमित जोगी फिर से छत्तीसगढ़ की राजनीति का पारा बढ़ा सकते है. वे बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने X क्अकाउंट में पोस्ट कर प्रदेश के शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है. इसमें अलावा अमित जोगी ने बीजेपी विधायक धरमजीत सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है. 




अमित जोगी द्वारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया है कि पिछले सालों में छत्तीसगढ़ में का शराब घोटाला हुआ है. जिसके मुख्या किरदार अमोलक सिंह भाटिया और प्रिंस भाटिया है. दोनों पर आरोप लगते हुए अमित जोगी ने कहा कि ये अपनी नशीली शराब के जरिए छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे है.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.