सारंगढ़. एक महिला ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि नौकरी देने के बहाने बीजेपी नेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. उसके साथ महिला द्वारा चार और लोगो पर आरोप लगाए गए है. अपने पति सहित सैकड़ों लोगो के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर महिला ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगी.
दरअसल, महिला का पति पहले धान खरीदी केंद्र में डाटा ऑपरेटर की नौकरी करता था. लेकिन किसी कारण उसकी नौकरी चली गई.इसके बाद वह मदद की मांग लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के पास पहुंची थी।