Bilaspur. देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 बंसीलाल घृतलहारे नगर में बूटा पर स्थित मां मनका देवी प्रांगण में समारोह आयोजित कर मनका देवी सेवा समिति द्वारा द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के एम आई सी मेंबर परदेसी राज की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सचिव कामरेज पवन शर्मा क्षेत्र के समाजसेवी मोहन जैसवानी विनोद यादव गुड्डू चित्रलेखा साहू तिलक नेताम प्रभु श्रीवास मंदिर के पुजारी तिवारी परिवार सहित देवरी खुर्द के आम नागरिक निवासी आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।