बिलासपुर। कोलकाता से बिलासपुर व्हाया प्रयागराज दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम होने की अफवाह से यात्रियों में दहशत फैल गई। बम की खबर मिलने के बाद फौरान फ्लाइट से यात्रियों को उतारा गया। बम की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी और प्रशासन की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद बम स्क्वाड ने फ्लाइट का निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड और अन्य विभाग की टीमें भी इस दौरान मौजूद रही, लेकिन कोई बम नहीं मिला। इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया. हालांकि इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा।