copyright

दिवाली से पहले मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोफहा, इन फसलों पर एमएसपी बढ़ाई गई

 





नई दिल्ली. मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोफहा दिया है. रबी विपगण सीजन 2025-26 में छह फसलों के लिए एमएसपी में इजाफा किया है. जिसमे गेंहू पर एमएसपी 150 से बढाकर प्रति क्विंटल 2275 रूपए से बढाकर 2424 किया गया है. 



चने की MSP बढ़ाकर 210 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये कर दी गई है. मसूर की MSP पहले 6425 रुपये प्रति क्विंटल थी. इसमें 275 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. अब मसूर की नई MSP 6700 रुपये प्रति क्विंटल है. सरसो-तिलहन की पुरानी MSP 5650 रुपये थी. सरकार ने इसमें 300 रुपये का इजाफा किया है. अब सरसो की नई MSP 5950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं, कुसुम की MSP में 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब कुसुम की नई MSP 5940 रुपये है

.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.